एयर इंडिया लिमिटेड ने अकाउंट एग्जिक्यूटिव और अकाउंट क्लर्क के पदों पर कुल 61 रिक्तियां घोषित की हैं। पदों को पांच वर्ष के अनुबंध के अनुसार भरा जाएगा। पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी। वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 03-04 मई और 10-11 मई 2019 को किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पद अनुसार तय तारीख को इंटरव्यू में पहुंच सकते हैं। पद और योग्यता सहित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :
अकाउंट एग्जिक्यूटिव, पद : 25
(पोस्टिंग के अनुसार पदों का विवरण)
दिल्ली, पद : 11
मुम्बई, पद : 09
कोलकाता, पद : 02
चेन्नई, पद : 01
हैदराबाद, पद : 01
बेंगलुरु, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से सीए/ आईसीडब्ल्यूए/ फुल टाइम एमबीए (फाइनेंस) डिग्री प्राप्त हो।
संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान : 45,000 रुपये।.
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां: .
03 मई 2019 (दिल्ली) और 10 मई 2019 (मुम्बई).
अकाउंट क्लर्क, पद : 36.
(पोस्टिंग स्थल के अनुसार पदों का विवरण)
दिल्ली, पद : 14
मुम्बई, पद : 14
कोलकाता, पद : 03.
चेन्नई, पद : 03
हैदराबाद, पद : 01
बेंगलुरु, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से सीए इंटर/ आईसीडब्ल्यूए इंटर कोर्स किया हो। या
बीकॉम डिग्री प्राप्त करने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष अनुभव हो।
वेतनमान : 25,200 रुपये।
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां:
04 मई 2019 (दिल्ली) और 11 मई 2019 (मुम्बई)
आयु सीमा (उपरोक्त पद)
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष।
अधिकतम आयु में एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता, आयु और अनुभव की गणना 01 अप्रैल 2019 के अनुसार की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
1000 रुपये। भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करें।
वॉक-इन- इंटरव्यू का आयोजन यहां
दिल्ली
एयर इंडिया लिमिटेड, रीजनल ट्रेनिंग सेंटर ग्राउंड फ्लोर, अपोजिट पोस्ट ऑफिस आईजीआई एयरपोर्ट, टर्मिनल आईबी नई दिल्ली.
मुंबई
एयर इंडिया लिमिटेड, एयर इंडिया स्पोर्ट्स सेंटर दूसरा फ्लोर, सिक्योरिटी ट्रेनिंग बिल्डिंग नंबर-20 गेट नंबर-1, एयर इंडिया स्टाफ क्वार्टर नंबर-1 के पीछ ओल्ड एयर, कलीना, सान्ता क्रूज (ईस्ट) मुम्बई-400029
No comments:
Post a Comment