सेंट्रल हॉर्टिकल्चर एक्सपेरिमेंट स्टेशन (आईसीएआर-आईआईएचआर), भुवनेश्वर ने कई पदों पर कुल 10 रिक्तियां निकाली हैं। इनमें यंग प्रोफेशनल और फील्ड/लैब अटेंडेंट के पद शामिल है। पदों को अनुबंध के अनुसार भरा जाएगा। इन पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी। इंटरव्यू का आयोजन 10 मई 2019 को किया जाएगा।
यंग प्रोफेशनल-II, पद : 01
योग्यता : एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/ बायोटेक्नोलॉजी/ लाइफ साइंसेज में एमएससी डिग्री प्राप्त हो।
यंग प्रोफेशनल-II, पद : 01
योग्यता : प्लांट पैथोलॉजी/ माइक्रोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ लाइफ साइंसेज में एमएससी (एग्रीकल्चर) डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 25,000 रुपये।
यंग प्रोफेशनल-I, पद : 01
योग्यता : एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/ बायोटेक/ माइक्रो/ बॉटनी में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
वेतनमान : 15,000 रुपये।
फील्ड असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से वोकेशनल विषय में बारहवीं पास हो।
वेतनमान : 12,000 रुपये।
यंग प्रोफेशनल-I, पद : 01
योग्यता : बीएससी/ बीकॉम डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
यंग प्रोफेशनल-I, पद : 01
योग्यता : विज्ञान विषय में बीएससी डिग्री प्राप्त हो।
यंग प्रोफेशनल-I, पद : 01
योग्यता : किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो।
वेतनमान : 15,000 रुपये।
फील्ड/ लैब असिस्टेंट, पद : 02
योग्यता : हॉर्टिकल्चर विषय के साथ बारहवीं पास हो।
वेतनमान : 12,000 रुपये।
यंग प्रोफेशनल-I, पद : 01
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान : 15,000 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद)
- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
नोटिफिकेशन यहां
- वेबसाइट (www.iihr.res.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक Opportunities at IIHR Temporary Posts - Temporary Posts लिंक पर क्लिक करें।
- अब खुलने वाले नए वेबपेज पर विज्ञापन Walk-In-Interview At Central Horticultural Experiment Station (ICAR-IIHR), Aiginia, Bhubaneswar-751019.... लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही पदों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र खुद से तैयार करें।
- तैयार आवेदन पत्र के साथ मांगें गए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और मूल प्रतियां लेकर इंटरव्यू में शामिल हों।
वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन यहां
सेंट्रल हॉर्टिकल्चर एक्सपेरिमेंट स्टेशन (आईसीएआर-आईआईएचआर), एगिनिया, भुवनेश्वर-751019, ओडिशा
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 10 मई 2019 (सुबह 9.30 बजे)
No comments:
Post a Comment