Tuesday, 23 April 2019

प्रोजेक्ट असिस्टेंट के 12 पदों पर निकली भर्ती, 7 मई तक होगा रजिस्ट्रेशन

सीएसआईआर-यूनिट फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ इंर्फोमेशन प्रोडक्ट, पुणे ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर कुल 12 रिक्तियां घोषित हैं। पदों को अनुबंध के अनुसार भरा जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 07 मई 2019 है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म को लेकर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तय तिथि को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंटरव्यू का आयोजन 08 मई 2019 को किया जाएगा। 

प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II, पद : 05
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ केमिकल साइंसेज (ऑर्गेनिक/ मेडिकल केमिस्ट्री) में एमएससी डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान : 25,000 रुपये और 20% एचआरए भी मिलेगा।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट-III, पद : 07
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ केमिकल साइंसेज (ऑर्गेनिक/ मेडिकल केमिस्ट्री) में एमएससी डिग्री प्राप्त हो। 
- साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
या
- न्यूनतम 55% अंकों के साथ फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री/ फार्मास्यूटिकल/ फार्माकोलोजी/ फार्माकोग्नॉसी/ मेडिकल केमिस्ट्री विषय में एमफार्मा डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान : 28,000 रुपये के साथ एचआरए 20% भी मिलेगा।
आयु सीमा : 07 मई 2019 को अधिकतम 35 वर्ष।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले वेबसाइट (http://urdip.res.in) पर लॉगइन करें। 
- होमपेज पर ऊपर की ओर करियर सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- यहां रिफ्रेंस नंबर URDIP/01/2019 के आगे दिए डिटेल्स लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पदों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पिछले वेबपेज पर वापस आना होगा। यहां अप्लाई मोड सेक्शन में अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- खुलने वाले नए वेबपेज पर क्रिएट न्यू अकाउंट लिंक पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा।
- यहां सबसे पहले यूजर आईडी, पासवर्ड     और ईमेल दर्ज करें। फिर नीचे दिए कैप्चा कोड को दर्ज करके रजिस्टर करें।
- इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करें। ऐसा नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- आवेदित पद के आगे दिए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा। 
- इसे दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें। सफलता सफलता पूर्वक जमा किए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंट निकाल लें।
- फिर इंटरव्यू वाले दिन इस आवेदन फॉर्म और अन्य जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड और मूल प्रति के साथ निर्धारित स्थान पर पहुंचे।

महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 07 मई 2019 
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 08 मई 2019 
रिपोर्टिंग का समय : सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक

यहां होगा इंटरव्यू
सीएसआईआर-यूनिट फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ इंर्फोमेशन प्रोडक्ट, तपोवन, सीरियल नंबर 113 और 114, एनसीएल एस्टेट, पाषाण रोड, पुणे-411008, महाराष्ट्र

अधिक जानकारी यहां
फोन : +91-7276019760/761
ई-मेल : abhishek.chandra@urdip.res.in , alok@urdip.res.in
वेबसाइट : http://urdip.res.in

No comments:

Post a Comment