Tuesday, 30 April 2019

राजस्थान हाईकोर्ट में लीगल रिसर्चर के 38 पदों पर भर्तियां

राजस्थान हाई कोर्ट ने लीगल रिसर्चर के कुल 38 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 13 मई 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं : 

लीगल रिसर्चर, पद : 38
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से लॉ में स्नातक या पीजी डिग्री हो। 
- इसके साथ ही कंप्यूटर पर कार्य करने का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है।  
आयु सीमा : अधिकतम 33 वर्ष। आयु की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।  

मासिक वेतन : 20,000 रुपये। 

आवेदन शुल्क
- 100 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर से करना होगा। 
-  डीडी/पीओ ‘रजिस्ट्रार जनरल ऑफ राजस्थान हाई कोर्ट’ के पक्ष में देय होना चाहिए। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (http://hcraj.nic.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट के तहत मौजूद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां Recruitment - Legal Researcher, 2019 लिंक पर क्लिक करें। 
- अब खुलने वाले वेबपेज पर     Abridged Advertisement No RHC Exam Cell LR 2019 622 Dated 26Apr2019 and Scheme for Engaging Legal Researcher in Rajasthan High Court शीर्षक दिखाई देगा। 
- इस शीर्षक के साथ दिए गए 26.04.2019 पीडीएफ (लाल रंग के साइन) पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। - इस विज्ञापन में दी गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- इसके बाद विज्ञापन के साथ संलग्न किए गए आवेदन पत्र का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। 
- अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो चिपकाएं। 
- फिर आवेदन को जांच लें। इसके बाद  आवेदन को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें। फिर इन सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें। 
- जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर APPLICATION FOR THE POST OF LEGAL RESEARCHER जरूर लिखें। 

यहां भेजें आवेदन 
ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार (एग्जामिनेशन), राजस्थान हाई कोर्ट, जोधपुर 

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 13 मई 2019

अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : http://hcraj.nic.in

No comments:

Post a Comment