Tuesday, 23 April 2019

Walk-In Interview: सीनियर रिसर्च फेलो समेत पांच पद भरे जाएंगे

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च कैंपस, हैदराबाद ने कई पदों पर कुल पांच रिक्तियां निकाली हैं। इनमें सीनियर रिसर्च फेलो, टेक्निकल असिस्टेंट और प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर के पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। पदों को अनुबंध के अनुसार भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तय तिथि को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंटरव्यू का आयोजन 10 मई 2019 को किया जाएगा। 

सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 01
योग्यता : प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ एग्रीकल्चरल/ होम साइंस विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। 
नोट : जिन उम्मीदवारों के पास तीन वर्ष की बैचलर डिग्री और दो वर्षीय मास्टर डिग्री है उन्हें नेट परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
वेतनमान : 25,000 रुपये। 

टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 02 
योग्यता : एग्रीकल्चरल साइंसेज/ हॉर्टिकल्चरल साइंसेज में डिप्लोमा प्राप्त हो या किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो।
वेतनमान : 15,000 रुपये।

प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर-I, पद : 01
योग्यता : प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ एग्रीकल्चरल साइंसेज/ हॉर्टिकल्चरल साइंसेज/ होम साइंस/ बायोकेमिस्ट्री में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। 
नोट :  जिन उम्मीदवारों के पास तीन वर्ष की बैचलर डिग्री और दो वर्षीय मास्टर डिग्री है उन्हें नेट/ गेट परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
वेतनमान : 30,000 रुपये।

प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर-II, पद : 01
योग्यता : बीकॉम डिग्री के साथ एचआरडी एंड मार्केटिंग विषय में एमबीए डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान : 20,000 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त पद) 
- 01 अप्रैल 2019 को पुरुषों के लिए अधिकतम 35 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष।
- अधिकतम आयु में एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया 
- सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.millets.res.in) पर लॉगइन करें। 
- होमपेज पर करियर सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- यहां शीर्षक Walk in interview for the post of SRF (1) and Technical Assistants (2), Project Coordinator-I (1) and Project Coordinator-II (1) लिंक दिया गया है।
- इस लिंक पर क्लिक करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। 
- इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता जांचे। फिर विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र खुद से तैयार करें। 
-  इसके लिए ए4 साइज का पेपर लें। उस पर अपना नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर, अन्य व्यक्तिगत जानकारियों, शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें। इस पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी लगाएं। 
- फिर इंटरव्यू वाले दिन इस भरे हुए फॉर्म, बायोडाटा और अन्य जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड और मूल प्रति के साथ निर्धारित स्थान पर पहुंचे।

इंटरव्यू का आयोजन यहां
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च कैंपस, राजेन्द्रनगर, हैदराबाद-500030 

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 10 मई 2019
रिपोर्टिंग का समय : सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक

अधिक जानकारी यहां 
फोन : 040-24599300
ई-मेल : sao.millets@icar.gov.in
वेबसाइट : www.millets.res.in

No comments:

Post a Comment