Monday, 29 April 2019

हिन्दुस्तान Jobs: TCIL में 51 पदों पर होगी भर्ती, जानें पूरी जानकारी; क्लिक कर पढ़ें रोजगार क्षेत्र की अन्य खबरें

टेलीकम्युनिकेशन कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली ने 51 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इनमें मैनेजर (फाइनेंस/ टेलीकॉम/ आईटी/ सिविल) और डिप्टी मैनेजर (टेलीकॉम/ आईटी/ सिविल) के पद शामिल हैं। पदों पर स्थायी और अस्थायी भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से आवेदन भेजना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 14 मई 2019 है।

मैनेजर (फाइनेंस), पद : 03
योग्यता : सीए/ सीएमए डिग्री प्राप्त हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम छह वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
वेतनमान : 60,000 से 1,80,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष।

डिप्टी मैनेजर (टेलीकॉम/आईटी), पद : 16
योग्यता : न्यूनतम 60% अंकों के साथ ईसीई/ सीएसई विषय में बीई/ बीटेक डिग्री प्राप्त हो। 
- संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 

डिप्टी मैनेजर (सिविल), पद : 04
योग्यता : न्यूनतम 60% अंकों के सिविल विषय में बीई/ बीटेक डिग्री प्राप्त हो। 
- संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 50,000 से 1,60,000 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : अधिकतम 40 वर्ष।

असिस्टेंट मैनेजर (टेलीकॉम/आईटी), पद : 14
योग्यता : न्यूनतम 60% अंकों के साथ ईसीई/ सीएसई विषय में बीई/ बीटेक डिग्री प्राप्त हो। 
- संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 

असिस्टेंट मैनेजर (सिविल), पद : 14
योग्यता : न्यूनतम 60% अंकों के सिविल विषय में बीई/ बीटेक डिग्री प्राप्त हो। 
- संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 40,000 से 1,40,000 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : अधिकतम 30 वर्ष।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। 
 
आवेदन शुल्क 
- सामान्य/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये। एससी/ एसटी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
- शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकते हैं। डीडी टेलिकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के पक्ष में दिल्ली में देय होगा। 

आवेदन प्रकिया  
- सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.tcil-india.com) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर करियर सेक्शन में करंट ओपनिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- अब नया पेज खुल जाएगा। यहां पर Recruitment for the posts of General Manager (Telecom/IT), Manager (Finance) on regular basis, Deputy Manager (Telecom/IT) on Regular & Contract basis, Deputy Manager (Civil) on Contract basis, Asstt. Manager (Telecom/IT) on Regular & Contract basis, Asstt. Manager (Civil) on Regular & Contract basis लिंक दिखाई देगा। 
- इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। अब पिछले वेबपेज पर वापस आएं। 
- यहां करियर सेक्शन के अंतर्गत एप्लीकेशन फॉर्मेट लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।
- इसके बाद इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। फिर इसमें मांगी गई सभी जानकारी को सावधानी से दर्ज करें।
- साथ दाईं ओर निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ चिपकाएं। अब आवेदन के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी संलग्न करें। 
- इसके बाद सभी को एक लिफाफे में डालकर डाक के माध्यम से निर्धारत तिथि तक तय पते पर भेजें। 

यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउट : 
द ग्रुप जनरल मैनेजर (एचआरडी), टेलिकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, टीसीआईएल भवन, ग्रेटर कैलाश-I, नई दिल्ली-110048

महत्वपूर्ण तिथि : 
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 14 मई 2019

अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : www.tcil-india.com

No comments:

Post a Comment