इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी, पुणे ने रिसर्च एसोसिएट और रिसर्च फेलो के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदों को अनुबंध के अनुसार भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2019 हैं।
रिसर्च एसोसिएट, पद : 10 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : न्यूनतम 60% अंकों के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त हो।
- मेट्रोलॉजी/ एटमॉस्फेरिक साइंसेज / ओशनोलॉजी/ फिजिक्स/ अप्लाइड फिजिक्स/ जियोफिजिक्स/ मैथमेटिक्स/ अप्लाइड मैथमेटिक्स/ स्टेटिस्टिक या समकक्ष विषय में पीएचडी हो।
स्टाइपेंड : 47,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
रिसर्च फेलो, पद : 20 (अनारक्षित : 05)
योग्यता : न्यूनतम 60% अंकों के साथ फिजिकल साइंसेज/ केमिकल साइंसेज/ मैथमेटिकल साइंसेज ब्रांच के किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ गेट परीक्षा पास हो। या
- न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित विषय में एमटेक डिग्री प्राप्त हो। नेट/ गेट परीक्षा पास हो। या
- इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में मास्टर डिग्री के साथ नेट/ गेट परीक्षा पास हो।
स्टाइपेंड : 31,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष।
- अधिकतम आयु में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.tropmet.res.in) पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में स्क्रॉल हो रहे शीर्षक RECRUITMENT OF RESEARCH ASSOCIATESHIPS (10 posts) AND RESEARCH FELLOWSHIPS (20) लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां क्लिक हियर टू व्यू द एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- फिर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पिछले वेबपेज पर आएं। यहां विज्ञापन लिंक के नीचे Instructions and link for online application form लिंक पर क्लिक करें।
- खुलने वाले वेबपेज पर दिए दिशा-निर्देशों को पढ़ें और उसमें दिए https://iitmjobs.tropmet.res.in/job/rarf-2019.php लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसे दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें।
- ध्यान रहे आपको अपना रिज्यूमे और पासपोर्ट साइज की फोटो को अपलोड करना होगा। रिज्यूमे पीडीएफ फॉर्म में होना चाहिए।
- सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 मई 2019 (शाम 5 बजे तक)
अधिक जानकारी यहां
ई-मेल : swati@tropmet.res.in, vijaya@tropmet.res.in
वेबसाइट : www.tropmet.res.in
No comments:
Post a Comment