डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने जूनियर रिसर्च फेलो पद पर कुल पांच रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल को इंटरव्यू में पहुंच सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं :
जूनियर रिसर्च फेलो, कुल पद : 05
योग्यता के आधार पर रिक्तियां
पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से प्रथम श्रेणी के साथ जियोमेटिक्स/ रिमोट सेंसिंग/ जीआईएस में एमटेक डिग्री प्राप्त की हो।
पद : 01
योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ पोस्ट ग्रेजुएट साइंस डिग्री हो। साथ ही स्टेटिस्टिक्स या मैथ्स में नेट/ गेट पास हो। या सीएसई में एमटेक डिग्री प्राप्त की हो।
पद : 01
योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ एटमॉसफेरिक साइंस/ मीटिओरोलॉजी/ फिजिक्स/ मैथमेटिक्स/ स्टेटिस्टिक्स/ जियोलॉजी/ जियोफिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट साइंस डिग्री हो। साथ ही नेट/गेट पास हो। या उपर्युक्त विषयों में से किसी एक में एमटेक हो।
पद : 01
योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर साइंस/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक हो। साथ ही नेट/ गेट पास किया हो।
पद : 01
योग्यता : स्ट्रक्चर/ जियो टेक में एमई या एमटेक हो। या सिविल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक हो। साथ ही नेट/ गेट पास किया हो।
अधिकतम आयु
28 वर्ष। इस आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट होगी।
स्टाइपेंड : 25,000 रुपये सहित एचआरए।
वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन
तारीख : 30 अप्रैल 2019
स्थान : एसएएसई आरडीसी, हिम परिसर, प्लॉट नंबर-01, सेक्टर-37ए, चंडीगढ़-160036
फोन : 0172-2699804.
No comments:
Post a Comment