पंडित बी. डी. शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रोहतक में स्टाफ नर्स समेत विभिन्न श्रेणी के कुल 976 पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं।
इनमें क्लर्क, स्टेनो टाइपिस्ट, स्टोर कीपर, लैबोरेटरी टेक्निशियन, लैबोरेटरी अटेंडेंट और ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन के पद शामिल हैं। ये सभी नियुक्तियां सीधी भर्ती के आधार पर की जाएंगी।
इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2019 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ हरियाणा राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा।
अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे।
स्टाफ नर्स, कुल पद : 595 (अनारक्षित-199)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। - इसके साथ ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
अथवा - बीएससी/एमएससी (नर्सिंग) डिग्री के साथ हरियाणा नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड-पे 4200 रुपये।
स्टेनो टाइपिस्ट, कुल पद : 30 (अनारक्षित- 11)
योग्यता : किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री के साथ अंग्रेजी शॉर्टहैंड स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। - इसके साथ ही अंग्रेजी में 9000 की-डिप्रेशन और हिन्दी में 7500 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। - मैट्रिक स्तर पर हिन्दी और संस्कृत विषय पढ़ा होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष।
वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड-पे 1900 रुपये।
स्टोर कीपर, कुल पद : 25 (अनारक्षित-07)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो और शॉर्टहैंड गति 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। - इसके साथ ही स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट इन कम्प्यूटर (एसईटीसी) पास किया हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष।
वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड-पे 1900 रुपये।
लैबोरेटरी टेक्निशियन, कुल पद : 113 (अनारक्षित-36)
योग्यता : मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री (बीएमएलटी) प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही मैट्रिक तक हिन्दी और संस्कृत का अध्ययन किया हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड-पे 4200 रुपये।
लैबोरेटरी अटेंडेंट, कुल पद : 123 (अनारक्षित-45)
योग्यता : दसवीं/बारहवीं पास होने के साथ ही मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में दो वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष।
वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड-पे 1900 रुपये
ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन, कुल पद : 36 (अनारक्षित-09)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री प्राप्त हो। साथ ही दसवीं के स्तर पर हिन्दी और संस्कृत विषय पढ़ा होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष।
वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड-पे 2400 रुपये।
आवेदन शुल्क : - सामान्य और अन्य राज्यों के लिए पुरुष उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये। - सामान्य और अन्य राज्यों की महिला उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये। - हरियाणा के आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये। - हरियाणा के आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 75 रुपये। - दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। - शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया : - इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट (www.uhsr.ac.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर इंपोर्टेंट लिक्स सेक्शन में जॉब्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। - क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर CORRIGENDUM for the post of Lab Technician (Advt No.2/2019) लिंक के नीचे रिवाइज्ड डिटेल्स ऑप्शन दिखाई देगा। - इस ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। - अब आवेदन करने के लिए पुन: वेबपेज पर वापस आएं और डिटेल्स ऑप्शन के नीचे रिक्तियों से संबंधित लिंक के आगे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें। - क्लिक करने पर एक नया वेबपेज खुलेगा। यहां पर उम्मीदवारों को रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। - ऐसा करते ही एक और पेज खुल जाएगा। इस पेज पर कंटीन्यू टू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। - इसके बाद नए पेज पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों के ध्यान से पढ़ें और डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक मार्क करने के बाद सबसे नीचे दिए प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें। - अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़कर दर्ज करें और सभी जानकारियां भरने के बा रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें। - रजिस्टर करते ही आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसे नोट कर लें और इसकी सहायता से अप्लाई ऑनलाइन वेबपेज पर वापस आकर लॉगइन करें। - लॉगइन करने पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। - ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन पत्र में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी निर्धारित साइज के अनुरूप ही अपलोड करें। - पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले उसमें दर्ज की गई सभी जानकारियों को एक बाद पुन: जांच लें। - यदि आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारियों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव करना है तो कर लें और पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें। - अंत में सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण तिथि : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 मई 2019 (रात 11.59 बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 15 मई 2019 (रात 11.59 बजे तक)
अधिक जानकारी यहां : वेबसाइट : www.uhsr.ac.in
Thursday, 25 April 2019
हिन्दुस्तान Jobs: क्लर्क, स्टोर कीपर, स्टाफ नर्स समेत 976 पदों पर वैकेंसी, पढ़ें ताजा रोजगार समाचार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment